Elephant Viral Video: जंगली इलाकों से गुजरनी वाली सड़कों पर किसी को भी ध्यान से चलना चाहिए। क्योंकि, कई बारे आम इंसानों के सामने जंगली जानवर आ जाते हैं। ऐसे मौके पर ये जरूरी होता है कि बिना किसी नुकसान के सड़क को पार करें और जानवर को भी जाने दे। हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो वाला हाथी से बचने के लिए कट मारता है लेकिन वो हाथी से टकरा जाता है और उसकी गाड़ी पलट जाती है।
वायरल वीडियो जंगल के पास के इलाके का मालूम पड़ता है। जहां एक सड़क पर हाथी और ऑटो आमने-सामने आ जाते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि ऑटो ड्राइवर हाथी को देखकर भी सीधे सड़क पर चलता रहता है और हाथी के बेहद पास से निकलने की कोशिश करता है। लेकिन जैसे ही ऑटो हाथी के पास पहुंचता है, ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ जाता है और ऑटो पलट जाता है। इस हादसे के बाद ऑटो में सवार लोग डर के मारे ऑटो से बाहर निकलकर भागते हैं, लेकिन हाथी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @wildtrails.in अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। कई लोगों ने ड्राइवर के साहस और जल्दबाजी पर तंज कसा है, जैसे एक यूजर ने कहा, "एक किलोमीटर पहले रुक जाते, लेकिन नहीं, कटिंग लेगा पास से।" वहीं, दूसरे ने लिखा, "इसको एलिफेंट अटैक नहीं, पैनिक अटैक कहते हैं।" वीडियो में दिखी घटना से यह साफ पता चलता है कि कभी-कभी जानवरों के प्रति सावधानी बरतना और सही दूरी बनाए रखना ही सबसे बेहतर उपाय है।