क्या अब भी कहेंगे कि बिहार में अपराध नहीं बढ़ा है! घर में घुसकर जदयू के जिला उपाध्यक्ष पर अपराधियों ने बरसाई गोलियां, मौत की घटना के बाद मचा हड़कंप

GAYA : बिहार के गया में जेडीयू नेता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हथियार से लैस अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं 4 से अधिक गोलियां लगने की वजह से जेडीयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में एसएसपी आशीष भारती घटनास्थल पर पहुंचे और घटना में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस लोगों से फिलहाल पूछताछ करने में लगी है.पढ़ें-गयाः चुनावी रंजिश में गोली मारकर युवक को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार

देर रात हुई घटना

 यह घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार जदयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की मुफस्सिल थाना अंतर्गत सलेमपुर बहुरा बीघा में घर पर ही गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है। इस घटना के बाद जदयू नेता के समर्थकों में काफी आक्रोश व्याप्त है. वहीं घटना की जानकारी के बाद देर रात में ही गया एसएसपी आशीष भारती घटनास्थल पर पहुंचे और मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गए हैं. वहीं घटना के बाद से जदयू नेता के घर पर मातम पसरा है।

आपसी विवाद में हुई गोलीबारी: बता दें कि जदयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह को 4 से अधिक गोलियां अपराधियों ने मारी है. ताबड़तोड़ गोली मारे जाने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गया के एसएसपी आशीष भारती का कहना है कि आपसी विवाद में यह घटना हुई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या हुई है. हत्या की घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. वो खुद घटनास्थल पर गए थे. अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है>

Nsmch


पुलिस कर रही मामले की छानबीन

"मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या हुई है. हत्या की घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. मैं खुद घटनास्थल पर गए थे. अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है."-आशीष भारती, एसएसपी