बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुर्सी जाते ही पूर्व सीएम की बढ़ी परेशानी, एसीबी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांगी अनुमति

कुर्सी जाते ही पूर्व सीएम की बढ़ी परेशानी, एसीबी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांगी अनुमति

Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई आईएएस अधिकारियों की परेशानी बढ़ सकती है। 

दरअसल मोमेंटमझारखंड के आयोजन में हुए 100 करोड़ रुपये से अधिक के कथित घोटाले में जनसभा संस्था ने एसीबी को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और कई आईएएस अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आवेदन दिया है। 

इधर इस आवेदन के बाद एसीबी ने सरकार से प्राथमिक जांच (पीई) की अनुमति मांगी है। इस संबंध में मंत्रिमंडल व निगरानी विभाग को पत्र भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि विभागीय अनुमति के बाद एसीबी रघुवर दास, पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, उद्योग विभाग के तत्कालीन सचिव के रविकुमार, मुख्यमंत्री के तत्कालीन प्रधान सचिव संजय कुमार, आईएएस अधिकारी सुनील कुमार वर्णवाल और कान्फेडशरेशन ऑफ इंडियन इंस्स्ट्रीज के राहुल सिंह जांच के दायरे में आएंगे।

बता दें वर्ष 2017 के फरवरी माह में मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया गया था। तत्तकालीन सरकार पर आरोप है कि इस आयोजन का शुरु में बजट 8.50 करोड़ रुपये था। जिसे बाद में बढ़ाकर 16.94 करोड़ रुपये कर दिया गया। इतना ही नहीं बाद में इसका बजट 100 करोड़ रुपेय हो गया। इस पूरे प्रकरण में सबसे बड़ी बात यह रही  कि इसके लिए कैबिनेट की सहमति भी नहीं ली गई। 

इस मामले को लेकर रघुवर सरकार में मंत्री रहे सरयू राय ने आपत्ति भी जताई थी। 



Suggested News