बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

FACEBOOK के सिक्योरिटी चेक प्रोसेस से यूजर हुए हलकान

FACEBOOK के सिक्योरिटी चेक प्रोसेस से यूजर हुए हलकान

न्यूज़ 4नेशन डेस्क : फेक प्रोफाइल पर लगाम लगाने और चेक करने के लिए आज अचानक फेसबुक ने एक प्रोसेस शुरू किया.  जिसके तहत हर प्रोफाइल को सिक्योरिटी चेक प्रोसेस से गुजरना पड़ा. सिक्योरिटी चेक प्रोसेस के तहत यूजर का फोटो वेरिफिकेशन और आईडी वेरिफिकेशन किया गया. 
FACEBOOK-CHECK-USERS-IDENTIFICATION2.jpg
सही पाए जाने वाले प्रोफाइल को पासवर्ड चेंज के बाद कंटिन्यू कर दिया गया. जिनके प्रोफाइल को लेकर थोड़ी भी शक हुई उसे ब्लॉक कर दिया गया. फेसबुक द्वारा अचानक उठाए गए इस कदम से यूजर को फजीहत का सामना करना करना पड़ा. फेसबुक द्वारा बिना नोटिफिकेशन दिए हुए सिक्योरिटी चेक प्रोसेस करने से यूजर हलकान हो गए. 

यहां बता दें कि फेसबुक से डेटा लीक होने के बाद फेसबुक की जमकर किरकिरी हुई थी. जिसके बाद से लगातार फेसबुक सिक्योरिटी को लेकर कदम उठा रही है. वहीँ हाल ही में फेसबुक ने यहाँ कहा था कि फेसबुक का कहना है कि वह 7,500 से अधिक कंटेंट समीक्षक तैयार कर रही है, जो नफरत फैलानेवाले विचारों, आतंकवाद और बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी सामग्रियों की उसके प्लेटफार्म पर समीक्षा करेंगे। 

Suggested News