बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

FACEBOOK ने लॉन्च किया नया टूल, ऐप पर ज्यादा समय बिताने पर भेजेगा अलर्ट

FACEBOOK ने लॉन्च किया नया टूल, ऐप पर ज्यादा समय बिताने पर भेजेगा अलर्ट

N4NDESK: दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का नाम टाइम मैनेजमेंट टूल है. इस टूल का काम ये है कि अगर कोई यूजर सेट किये टाइम से ज्यादा समय फेसबुक ऐप पर बिताता है तो फेसबुक उसे लगातार अलर्ट नोटिफिकेशन भेजेगा.

ऐप्लीकेशन के मीन्यू में ‘सेटिंग्स एंड प्राइवेसी’ के भीतर ‘योर टाइम ऑन फेसबुक’ में जाकर यूजर्स ऐप पर बिताने का समय सेट कर सकेंगे. इस समय सीमा को लांघेते ही  फेसबुक अलर्ट नोटिफिकेशन के जरिए यूजर को सतर्क करेगा. हालांकि यूजर्स कभी भी इस टाइम लिमिट को बदल सकते हैं.

इस टूल के जरिए यूजर्स दिन के हिसाब से रिमाइंडर भी लगा सकेंगे, जिससे उनके द्वारा तय किए गए समय के बाद फेसबुक की ओर से अलर्ट नोटिफिकेशन भेजा जाएगा. इसके अलावा फेसबुक ने कई न्यूजफीड्स के बीच प्रेफरेंस चुनने के लिए भी शॉर्टकर्ट शुरू किया है. इसके जरिए यूजर्स अपने दोस्तों के पोस्ट्स को प्राथमिकतानुसार सेट कर पाएंगे.


Suggested News