बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में फल व्यवसायी का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

कटिहार में फल व्यवसायी का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

KATIHAR : कटिहार में आज एक फल व्यवसाई के अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है की कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार के फल आरत से अहले सुबह सोनू का अपहरण कर लिया गया है. घटना के सम्बन्ध में कहा की भाड़े के मकान में आरत चलाने वाले सोनू के मकान मालिक मानव ने कहा कि अभी आम का सीजन होने के कारण रात भर गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. 

बीते रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. मिली जानकारी के अनुसार पैर से दिव्यांग सोनू को किसी से कोई दुश्मनी नहीं था. सीसीटीवी में जो तस्वीरें कैद हुई है. उसमें कुछ लोग एक पिकअप वैन में बैठा कर सोनू को ले गए हैं. हालांकि अब तक कोई फिरौती का मांग नहीं किया गया है. फिलहाल पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. 

उधर कटिहार में सदेहास्पद स्थिति में एक सिपाही का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है की मृतक जवान एडीजे सिक्स के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात था. जिसका नाम विकास कुमार बताया जा रहा है. घटना सहायक थाना क्षेत्र के मिर्चाईबारी की है. 

आज ट्रेजरी कैंपस के पीछे जंगल के पास सिपाही का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. जवान के सिर में गोली लगी थी.घटना के बाद आरक्षी अधीक्षक खुद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले पर जायजा लिया. उनके साथ कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा की ट्रेजरी के पीछे जवान का शव बरामद किया गया है. उसके सिर में नजदीक से गोली लगी है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. लेकिन सारे बिन्दुओं की जांच की जा रही है. एसपी ने कहा की इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है. हालाँकि इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.  

उधर पुलिस मेंस एसोसिएशन ने भी इस मामले पर सन्देह जताते हुए जांच की मांग की है. फिलहाल शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Suggested News