धू-धू कर जलने लगी फलकनुमा एक्सप्रेस, जान बचाकर भागे लोग, तीन बोगियां खाक

पिछले एक माह में रेल हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है। कभी ट्रेन के पहिए टूट जाते हैं। कभी ट्रेन दूसरी पटरी पर चली जाती और कभी ट्रेन दो हिस्से में बंट जाती है। ताजा मामला तेलंगाना से सामने आया है। जहां फलकनुमा एक्सप्रेस में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते उसकी तीन बोगिया इसकी चपेट में आ गई और आग की लपटें आसमान छूने लगी। वहीं इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया और सभी इधर उधर भागने लगे। वहीं सूचना के  बाद अब रेलवे ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है और सभी यात्रियों को लाने के लिए ट्रेन भेजा जा रहा है।


 घटना को लेकर रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि फलकनुमा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल से शिकंदराबाद के लिए रवाना हुई थी। शुक्रवार सुबह 11.30 बजे तेलंगाना के नलगोंडा के पास पगडिपल्ली में ट्रेन में आग लग गई. देखते ही देखते आग तीन डिब्बों में फैल गई। आग के चलते S4, S5 और S6 डिब्बे जलकर खाक हो गए। आग लगने के बाद यात्रियों को तुरंत नीचे उतार लिया गया। अब उन्हें दूसरी ट्रेन से भेजा जा रहा है।

अभी ट्रेन में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। रेलवे की ओर से बताया गया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है. हादसे के वीडियो सामने आए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगियां धू धू कर जल रही हैं।

Nsmch