बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मशहूर संत भय्यूजी महाराज ने गोली मारकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताया कारण

मशहूर संत भय्यूजी महाराज ने गोली मारकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताया कारण

मध्य प्रदेश के मशहूर आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज ने गोली मार कर खुदकुशी कर ली है. उन्होंने अपने घर ही एक बंद कमरे में बंद हो खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुन घर में मौजूद उनकी मां और पत्नी ने एक सहयोगी की मदद से दरवाजा को तोड़ कर बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके कमरे से एक अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें लिखा है कि जिंदगी के तनाव से परेशान हो गया हूं. मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.

FAMOUS-SAINT-DHAYUJI-MAHARAJ-SHOT-HIMSELF-SUICIDE2.jpg

कौन हैं आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज 

भय्यूजी महाराज का वास्तविक नाम उदय सिंह देशमुख है. वह अपने डिफरेंट लाइफस्टाइल के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. वह एज जमींदार परिवार से संबंध रखते हैं. भय्यूजी महाराज व्हाइट मर्सिडीज एसयूवी से सफर करते हैं और उनके साथ फॉलोअर का काफीला होता है. उनकी पहली पत्नी माधवी का निधन 2015 में हो गया था जिसके बाद इन्होने पिछले साल इंदौर की एक लड़की डॉ. आयुषी से शादी कर चर्चा में आए थें. भय्यूजी महाराज का राजनीतिक पकड़ भी काफी मजबूत है. इस साल मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान ने अप्रैल में पांच हिंदू धार्मिक और आध्यात्मिक चेहरों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया था पर भय्यूजी महाराज ने राजयमंत्री का पद लेने से इंकार कर दिया था. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा तो दे दिया, लेकिन उन्होंने इस पद का उपयोग और उपभोग नहीं किया है. 2011 में अन्ना हजारे के अनशन को खत्म करवाने के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार ने उन्हें अपनी तरफ से भेजा था. जिस के बाद अन्ना हजारे ने भय्यूजी महाराज के हाथ से जूस पीकर अनशन तोड़ा था.उनका सदगुरु दत्त धामिर्क ट्रस्ट नाम का ट्रस्ट भी चलता है और वह कई बच्चों को मुफ्त में शिक्षा भी देते थें.  

Suggested News