बाप-बेटे मिलकर पटना में कर रहे विदेशी शराब का अवैध धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर बेटे को किया गिरफ्तार

बाप-बेटे मिलकर पटना में कर रहे विदेशी शराब का अवैध धंधा, पुल

PATNA : विदेशी ब्रांडेड शराब तस्करी के मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है। मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र का है जहां से अवैध शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। साथ ही विदेशी शराब की बोतलें भी जब्त की गई है।

 मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर रेलवे हंटर रोड स्थित का है जहां एक मकान के कमरे में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लगभग 42 बोतल (31 लीटर 500 मिली लीटर) अवैध विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है।साथ ही एक धंधेबाज संदीप कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

 मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार धंधेबाज के पिता सुनिल चौधरी इस विदेशी शराब के धंधेबाजी का असल खिलाड़ी है जो मौके से फरार बतलाया जा रहा है फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक संदीप कुमार से पूछताछ कर विदेशी शराब की खेप लाने की पूरी जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है।

REPORT - ANIL KUMAR