नवादा में मायके से बहु को लाने जा रहे ससुर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नवादा में मायके से बहु को लाने जा रहे ससुर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

NAWADA : जिले में आये दिन रफ़्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बहु को उसके मायके से लाने जा रहे ससुर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना रूपौ ओपी क्षेत्र के कोसडीहरा गांव के पास घटी है। 

मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना बाजार निवासी लटन चौधरी का 45 वर्षीय पुत्र सुरेश चौधरी के रूप में किया गया। बताया जा रहा है कि सुरेश चौधरी ई-रिक्शा से बहू को लाने उसके मायके बुधौली गांव जा रहा थे। तभी कोसडीहरा गांव के पास एक हाइवा ने ई-रिक्शा को चकमा दे दिया। जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई और घटनास्थल पर ही उनकी की मौत हो गई। 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News