पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मोबाइल दुकानदार को लगी गोली

PATNA : पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जहां एक मोबाइल दुकान में घुसकर दनादन गोलियां चलाई है। जिसमें सन्नी नाम के दुकानदार को गोली लगी है। घायल सन्नी को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट इलाके का है। जहाँ मोबाइल दुकान में 8 की संख्या आए अपराधी गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार हुए है।
फिलहाल इस मामले की जानकारी देते हुए कदमकुआं थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गोलीबारी मोबाइल बनाने के विवाद को लेकर होस्टल के और सामाजिक तत्व ऑन द्वारा करने के बाद कही गई है।
वही दुकानकर्मी सन्नी को गोली लगने की बात कही है। दरअसल 8 की संख्या में आए अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। घायल को पीएमसीएच के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट