पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप

पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप

PATNA : पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक बार फिर राजधानी में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। अपराधियों ने बेखौफ चेहरा दिखाते हुए एक युवक को गोली मार दिया है, जो काजीपुर का रहनेवाला बताया जा रहा है। 

जबकि घटना कदमकुंआ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है की बदमाशों ने युवक को तीन गोली मारी है। घायल युवक का नाम राजू बताया जा रहा है जिसे स्थानीय थाने की पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। 

हालाँकि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए हैं। वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है। हालाँकि इस बात का पता नहीं चल पाया है की किस वजह से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News