जमुई में बेखौफ अपराधियों ने बुजुर्ग को मारी गोली, हत्या से मचा हड़कंप

 जमुई में बेखौफ अपराधियों ने बुजुर्ग को मारी गोली, हत्या से मचा हड़कंप

जमुई:  बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बिहार के जमुई जिले में बेखौफ अपराधियों ने  एक बुजुर्ग की हत्या गोली मारकर कर दी. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जमुई बायपास रोड स्थित वार्ड  नंबर 11 के निवासी अभय सिंह उम्र लगभग 65 वर्ष की अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी.

बताया जा रहा है की रात लगभग 8 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनको आवाज लगाकर बाहर बुलाया जिसके बाद उसी व्यक्ति के द्वारा उनको गोली मार दी गई.  जिससे उनकी मौत हो गई. मौके पर जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन भी पहुंचे और सभी पहुलओ की गंभीरता से जांच की। प्रथम दृष्टया ये किसी आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. जमुई पुलिस बहुत बारीकी से हर बिंदुओं की जांच कर रही है.

 मृतक अभय सिंह मुंगेर जिले के बनहरा गांव के रहने वाले थे. यहां वे अपने एक बेटे, बहु, और एक बेटी के साथ अपने मकान में रहते थे. साथ ही यही जमुई के सिविल कोर्ट में एक वकील के सहायक के रूप में कार्यरत थे. मौके पर सदर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने पहुंचकर मृतक के शव को सदर अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Find Us on Facebook

Trending News