मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े की महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े की महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

MUZAFFARPUR : जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। एक तरफ जहां मुजफ्फरपुर पुलिस इन अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर विशेष अभियान चला रही है। जिससे अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके। 


वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर में अपराधी जब चाहे जहां चाहे हत्या,लूट और छिनतई जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। हाल के दर्जन भर अपराधों में पुलिस के हाथ अबतक खाली है।

ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल गांव के वार्ड नंबर 10 में सामने आया है। जहाँ एक विवाहिता को अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिया गया है। हालाँकि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। 

घटना के सम्बन्ध ने डीएसपी पूर्वी सहियार अख्तर ने बताया कि पियर थाना क्षेत्र में एक महिला की गोली मारकर हत्या हुई है। पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है। परिजनों को सूचना दी गई है। अब तक परिजनो के द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिला है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News