गेहूं के खेत में लगी भीषण आग ,लगभग दो एकड़ से अधिक गेहूं के फसल जलकर राख

KATIHAR : बढ़ती गर्मी के साथ प्रदेश के कई जिलों में अगलगी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। ताजा मामला कटिहार जिले से जुड़ा है। जहां हाईटेंशन तार के चपेट में आने से दो एकड़ से अधिक खेत में लगे गेहूं का फसल जल गई।

मनिहारी थाना क्षेत्र के गोपालपुर हसबर मौजा के इस घटना के बारे में मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने बताया कि उन्हें भी घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि इस घटना में डोमन यादव और किशोर यादव के खेत में गेहूं जलने से लाखों का नुकसान हुआ है, 

उन्होंने स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाने की पुष्टि करते हुए प्रशासन से पीड़ित खेत मालिकों को मुआवजा देने की मांग की है।

Nsmch
NIHER