पांच कट्ठा जमीन पर पड़ी थी चचेरे भाईयों की नजर, कराना चाहते थे अपने नाम, नहीं मिला तो कर दी भाई की हत्या

पांच कट्ठा जमीन पर पड़ी थी चचेरे भाईयों की नजर, कराना चाहते थे अपने नाम, नहीं मिला तो कर दी भाई की हत्या

KATIHAR : कटिहार में जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने किया अपने ही भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना अमदाबाद थाना क्षेत्र के जंगलाटाल पंचायत सिंधिया गांव बताई गई है। बताया गया  कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था। जिसमें हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। मृतक का नाम इनामुल बताया गया है।

मृतक के भाई ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि घर से जुड़ा हुआ पांच कट्ठा जमीन जिसमें उनके चाचा के बेटा लोगों का भी हिस्सा है, इस जमीन को लेकर जमकर विवाद हो गया जिसमें उनके साथ-साथ उनके भाई इनामुल को भी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दिया गया, जिसमें इनामुल की मौत हो गई

 फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है, पुलिस द्वारा एक आरोपी को हिरासत में लेने की चर्चा है।

Find Us on Facebook

Trending News