मुजफ्फरपुर में वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, सड़क किनारे बेचे जा रहे प्रतिबंधित पंक्षियों को किया जब्त

मुजफ्फरपुर में वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, सड़क किनार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर सड़क पर बेच प्रतिबंधित पक्षियों को जब्त किया है. वन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान शहर के कर्बला चौक पर छापेमारी किया तो सभी पक्षी विक्रेता अपने-अपने पक्षियों को पिंजरे में छोड़कर वहां से फरार हो गए. 

उसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने सभी पक्षियों को जप्त कर अपने वहां पर ले लिया. साथ ही चेतावनी दिया कि अगर दोबारा पकड़े गए तो वन अधिनियम के तहत सभी पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग के अधिकारियों ने इस दौरान देशी विदेशी पक्षियों को जब्त किया है. जिसमें तोता मैना सहित कई तरह के पक्षियों के छोटे-छोटे बच्चों को जप्त किया है.

वहीँ मामले पर छापेमारी करने पहुंचे वन रक्षक मंटू कुमार ने बताया की यह अभियान लगातार चलाए जा रहा है. क्योंकि पक्षियों को बेचना गैर कानूनी है और उसके तहत यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके पहले भी कई पक्षी विक्रेताओं को समझाया गया था कि यह कार्य अनुचित है जो वन अधिनियम के खिलाफ है. फिर भी यह लोग बेच रहे थे. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.जिसमें दो दर्जन से ऊपर विभिन्न प्रजातियों के पक्षी को जप्त किया गया है.

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट