बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व क्रिकेटर से सांसद बनने वाले शख्स के पिता की एसयूवी चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पूर्व क्रिकेटर से सांसद बनने वाले शख्स के पिता की एसयूवी चोरी, जांच में जुटी पुलिस

DESK : कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए लागू किये गए लॉक डाउन के बावजूद दिल्ली में चोरों का कहर जारी है. पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद के पिता उनका निशाना बने हैं. मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी कार चोरी हो गई है. गुरुवार तड़के हुई इस वारदात के बाद राजेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला बीजेपी सांसद से जुड़ा हुआ है, लिहाजा जिला पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं.

बताया जा रहा है कि सांसद के पिता की टोयटा फोर्च्युनर कार घर के बाहर पार्किंग में खड़ी थी. सुबह ही चोरों ने गाड़ी पर हाथ साफ कर दिया है. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. डीसीपी सेंट्रल के मुताबिक, सीसीटीवी के जरिये चोरों की तलाश जारी है.

लॉकडाउन के दौरान कार चोरी की घटना से दिल्ली पुलिस सकते में है और टीमें गठित करके एसयूवी की तलाश की जा रही है. दिल्ली पुलिस के सामने हाई प्रोफाइल चोरी की एक घटना पिछले साल अक्टूबर में आई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती मोदी के साथ झपटमारी हुई थी. उत्तरी दिल्ली जिले के वीवीआईपी इलाके सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भतीजी दमयंती बेन से झपटमारी की थी. दोनों झपटमार स्कूटी पर सवार थे. 

बदमाशों ने पीएम की भतीजी से पर्स, नकदी और मोबाइल झपट ली और फरार हो गए थे. दमयंती के मुताबिक, पर्स में करीब 56 हजार रुपये, दो मोबाइल थे. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी नोनू को पुलिस सोनीपत के बड़वानी गांव से गिरफ्तार किया था. 

Suggested News