दोस्त ने दिया धोखा : जिसके साथ घूमते थे, उसी के घर में लूट की बड़ी साजिश को दिया अंजाम, पुलिस ने किया हैरान करनेवाला खुलासा

HAJIPUR : बिहार के हाजीपुर में लूट की हैरान करने वाली वारदात का खुलासा हुआ है। यहां एक. जिगरी दोस्त ने अपने ही दोस्त के गिफ्ट कॉर्नर और घर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिलवाया है। यहां एक सप्ताह पहले हुए गन प्वाइंट पर हुए 25 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने पांच लुटेरों को 7 दिन के अंदर लूट में शामिल पांच लुटेरों के हथियार और एक लाख कैश के साथ गिरफ्तार कर ली है।
घटना हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के शहर के बीचो-बच बागमली मोहल्ला की है. जहां बीते 23 नवंबर को एक गिफ्ट कॉर्नर घर से बंदूक के नोक पर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। हाजीपुर पुलिस ने 1 सप्ताह बाद हैरान करने वाली खुलासा किया... खुलासा हुआ कि जिस दुकानदार के दुकान और घर से लूट हुई है उसका जिगरी दोस्त अभय सिंह नहीं पूरे लूट की घटना को साजिश रची और अपने दोस्तों के दुकान और घर मेंलूटपाट की बड़ी वारदात करा दी।
आरोपी दोस्त की तलाश
लूट के सीसीटीवी भी सामने आई है जिसमें लुटेरे बेखौफ होकर गिफ्ट कॉर्नर के अंदर जाते हैं और लूटपाट कर बिंदास फरार हो जाते हैं ... लूट के मास्टरमाइंड जिगरी दोस्त अभय सिंह के तलाश में छापेमारी कर रही है। फिलहाल हाजीपुर पुलिस ने लूट में शामिल गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ के दौरान इस सारे साजिश का सच सामने आया। हालांकि पुलिस को गिरफ्तार लुटेरों को पास से सिर्फ एक लाख और हथियार बरामद हुए हैं। जबकि लूट की घटना 25 लाख से अधिक की बताई जा रही थी। पुलिस का मानना है कि घटना के मास्टरमाइंड के पास ही लूट का बाकी का सामान मौजूद है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है