सीवान में गंडक नदी का बांध टूटा, कई घरों में घुसा पानी, मची तबाही
Siwan: बिहार के सीवान जिले में गंडक नदी का बांध टूटने से अचानक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। बताया जा रहा कि गांव के कई घरों में बांध का पानी घुस गया है। पूरे इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। लगातार पानी के धार से मिट्टी का कटाव हो रहा है। वहीं बाढ़ नियंत्रण विभाग के द्वारा राहत कार्य जारी है।
बता दें कि, पूरा मामला लकड़ी नबीगंज प्रखण्ड के खवासपुर गांव का है। जहां गंडक नहर का बांध पानी का दबाव बढ़ने से बांध टूट गया और पानी का बहाव गांव में तेजी से प्रवेश करने लगा है। बांध के टूटने से इलाके में बाढ़ जैसी हालात पैदा हो गया हैं। गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी अनुसार फिलहाल स्थानीय प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण विभाग मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत से पानी को नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं गंडक विभाग के एसडीओ घटनास्थल पर पहुंच टूटे हुए बांध का जायजा लिया। फिलहाल राहत का कार्य जारी है।
वहीं, एसडीओ ने आशंका जताई है कि किसी सामाजिक तत्व ने जान बूझकर नहर के बांध को काट दिया गया था। गांव में नहर का पानी के घुसने के बाद गांव के लोगों में दहशत है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नहर के बांध को चूहे ने काट दिया है। जिसके कारण नहर का सारा पानी गांव में घुसने लगा है। बताया जा रहा कि अगर विभाग द्वारा जल्द ही इस बांध की मरम्मत नहीं कराई तो कई और गांव इसकी चपेट मे आ सकते हैं और उनकी फसल पानी में डूब सकती है।