BHAGALPUR: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद इन मामलों को रोक नहीं पा रही है। ताजा मामला भागलपुर का है। जहां बीती रात अपराधियों ने दरवाजा खुलवाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा कि मृतक गाड़ी को भाड़े पर लगाने का काम करता था।
दरअसल, यह मामला कहलगांव थाना अंतर्गत पूरब टोला का है। जहां बीती रात लगभग 11:30 बजे रामबचन यादव का पुत्र सुरेंद्र यादव की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर कर दी गई है। युवक के शरीर में अज्ञात अपराधियों ने दो गोलियां मारी ,एक युवक के पेट में लगा और दूसरा दूसरी गोली कमर में लगी है। वहीं परिजनों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में युवक को ले गए लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
वहीं मामले की सूचना परिजनों ने कहलगांव थाने को दी। जानकारी मिलते ही FSL की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस के द्वारा अग्रसर कार्रवाई हेतु तकनीकी सहायता ली जा रही है। अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त घटना रात लगभग 11:00 बजे की है जबकि इस घटना की सूचना स्थानीय कहलगांव थाने को सुबह 5:00 बजे दिया गया।
वहीं मृतक के साले ने बताया कि मेरे जीजा जी गाड़ी को भाड़े पर लगाने का व्यवसाय किया करते थे इसी दरमियान मेरे जीजा जी के घर पर दो युवक आए और जैसे ही मेरे जीजा ने दरवाजा खोलवा कर उन्हें अज्ञात अपराधियों ने लगातार दो गोली मारी जिससे वहीं पर वह गिर गए, जैसे ही दीदी पीछे से आई तब तक वह जमीन पर लहूलुहान गिरे हुए थे फिर हम लोगों ने मिलकर निजी अस्पताल उन्हें ले गए लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जबकी किसी से उनकी कोई नोक झोंक नहीं हुई थी।