अगले 3 महीनों तक मुफ्त में मिलेंगे गैस सिलेंडर,8 करोड़ से अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ

Desk: कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन की वजह से देश की इकोनॉमी को बड़ा नुकसान होने की आशंका जाहिर की जा रही है. इस बीच खाद्य उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने बड़ा एलान किया है. 

मंत्री रामविलास पासवान ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को जिन्हें उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन मिला है,उन्हें प्रधानमंत्री कल्याण योजना  के तहत अगले 3 महीने तक मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा और घर खर्च के लिए उनके बैंक खाते में 500 रु. जमा किए जाएंगे.