बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया डीएम और एसएसपी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर की बैठक, मतगणना केन्द्रों का लिया जायजा

गया डीएम और एसएसपी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर की बैठक, मतगणना केन्द्रों का लिया जायजा

PATNA : ज़िला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के  प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में मतदान एवं मतगणना के सफल आयोजन हेतु सभी कोषांगों, सभी आर०ओ० सभी ए०आर०ओ०, सभी पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। ज़िला पदाधिकारी ने पारदर्शी , स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में नगर पालिका आम निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

बॉर्डर क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने / अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने/ अवैध शराब /आर्म्स /वाहन चेकिंग/ चेकपोस्ट/ पेट्रोलिंग/ आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से पालन करने/ मतदाता पर्ची का मतदाता तक वितरण करने /आदर्श मतदान केंद्र/ पीसीसीपी/ सेक्टर /ईवीएम /मतदान केंद्र /मतगणना केंद्र/ मॉक पोल/ प्रशिक्षण /सीसीए की करवाई /फोर्स की प्रतिनियुक्ति) मोटरसाइकिल क्यूआरटी फ्लैग मार्च /महिला पुलिस की व्यवस्था आदि विषय को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि 18 दिसंबर 2022 को प्रथम चरण में 130 वार्ड हैं। जिसमे कुल 233 मतदान केंद्रों में 150 भवन, 39 सेक्टर पदाधिकारी, 81 गस्ती दल, 9 ज़ोन, 12 एफएसटी, 31 evm क्लस्टर सेन्टर बनाये गए हैं। 28 दिसंबर 2022 को द्वितीय चरण में 75 वार्ड हैं। जिसमे कुल 412 मतदान केंद्रों में 179 भवन, 44 सेक्टर पदाधिकारी, 155 गस्ती दल, 11 ज़ोन, 9 एफएसटी, 6 evm क्लस्टर सेन्टर बनाये गए हैं। उन्होंने कहा कि ज़िले में हर हाल में शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न हो, यह सुनिश्चित करे। अभी चुनाव में 3 दिन शेष बचा है, अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई तेजी से करें। जितने भी संवेदनशील बूथ हैं, इसे चिन्हित कर फ्लैग मार्च करावे। पी०सी०सी०पी० डिस्पैच के लिए पर्याप्त वाहन उपलब्ध रखने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं यथा साफ सफाई, पेयजल, टॉयलेट, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, कुर्शी टेबल आदि उपलब्ध रखे। ज़िला पदाधिकारी ने सभी आर०ओ० को निर्देश दिया कि अपने स्तर से एक ए०आर०ओ० को नामित करते हुए एक चेकलिस्ट बनाते हुए सभी बूथों में उसके अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करवाए।

बैठक को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने सभी पुलिस पदाधिकारी को चुनाव को देखते हुए प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धारा 107, धारा 116, धारा 113 के तहत कारवाई करें। इसके साथ ही अपने अपने क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई हेतु सी०सी०ए० का प्रस्ताव भी भेजें। उन्होंने सभी पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि अपने एरिया में वाहन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग लगातार करवाये। बोर्डेर सीलिंग हेतु पॉइंट को चिन्हित करें। संवेदनशील रुट एवं संवेदनशील बूथ को चिन्हित कर, लगतार गस्ती करवाये। सभी चौकीदारों को पूरी तरह एक्टिव मोड में रखें।  मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें।

इसके पश्चात ज़िला पदाधिकारी द्वारा गया कॉलेज गया को बनाये गए वज्र गृह तथा मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।  मानविकी भवन में नगर परिषद शेरघाटी, नगर परिषद टेकारी, नगर पंचायत वजीरगंज, नगर पंचायत खिजरसराय, नगर निगम गया ( द्वितीय चरण) के मतों की गिनती की जाएगी।  वहीँ वाणिज्य भवन में नगर पंचायत इमामगंज, नगर पंचायत डोभी (द्वितीय चरण), नगर पंचायत फतेहपुर (द्वितीय चरण) के मतों की गिनती की जाएगी।  जबकि  सी०वी० रमन भवन में नगर परिषद बोधगया के मत गिने जाएंगे। मतगणना केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारियों ने तय किया कि मतदान केंद्रों पर सफाई व्यवस्था, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था एवं टॉयलेट को व्यवस्था को मुकम्मल रखें। इसके साथ ही इंटरनेट, सीसीटीवी,  मतगणना संबंधित डेटा को टाइमली अपलोड करने हेतु कंप्यूटर सिस्टम, सभी कमरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखे। इसके साथ ही हर काउंटिंग हॉल में मतगणना कर्मियों/ पदाधिकारी के लिये भोजन/ पेयजल/ चाय / बिस्किट इत्यादि सर्व के लिये पर्याप्त टीम रखे।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News