बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इसीआर के इस रेलमार्ग पर 160 किलोमीटर की रफ़्तार से चलेगी रेलगाड़ियाँ, जीएम ने उन्नयन कार्य का लिया जायजा

इसीआर के इस रेलमार्ग पर 160 किलोमीटर की रफ़्तार से चलेगी रेलगाड़ियाँ, जीएम ने उन्नयन कार्य का लिया जायजा

PATNA : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा आज धनबाद मंडल के प्रधान खांटा से पंडित दीन दयाल उपाध्याय तक 417 रूट किलोमीटर लंबे रेलमार्ग पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से रेल परिचालन हेतु जारी उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया गया. इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से संभव हो सके. इसके लिए रेलवे ट्रैक, रेल पुलों, सिगनल प्रणाली और ओएचई में कई सुधार किए जाने हैं. महाप्रबंधक ने गति सीमा में वृद्धि हेतु किए जा रहे सभी कार्यों का जायजा लिया.  उन्नयन कार्यों के दौरान मिट्टी के कार्य, बलास्ट, थीक वेब स्वीच आदि का प्रावधान किया जा रहा है. इसी क्रम में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य पूरा किया जाएगा. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग तथा यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम (ई.टी.सी.एस.) मानक स्थापित किए जाएंगे. 

विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से इस रेलखंड पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. लेकिन अब रेलवे ट्रैक, रेल पुलों सिगनल प्रणाली आदि को पहले से और बेहतर बनाया जा रहा है. ताकि इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की गति से चलाया जा सके. इसके लिए सभी उपकरणों आदि का तीव्र गति से उन्नयन कार्य किया जा रहा है. 

निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य इंजीनियर के. डी. रल्ह, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल सहित अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News