बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गूगल ने किया बड़ा बदलाव, अब आपको नहीं मिलेंगे पुराने फोटो

गूगल ने किया बड़ा बदलाव, अब आपको नहीं मिलेंगे पुराने फोटो

DESK: कोई  फोटो डॉउनलोड करने के लिए आप पहले गूगल पर सर्च करते थे और आपको फोटो मिल जाती थी. चाहे वो फोटो नई हो या पुरानी. लेकिन अब यह ऑपस्न खत्म हो गया है. जी हां आप अब गूगल पर पुराने फोटोज नहीं देख पाऐंगे. अब गूगल पर पुराने सेव फोटो एवं वीडियो के बैकअप की सुविधा नहीं मिलेगी.

पहले गूगल का फोटो बैकअप प्लेटफॉर्म आपके एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस में सेव हुई सभी फोटो को अपने आप अपलोड कर देता था. इनमें वो फोटो और वीडियो भी शामिल थे, जो फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम सरीखे एप द्वारा बनाये गये फोल्डर में स्टोर होते थे. लेकिन अब आपको खुद इन फोटो को सेव करना होगा.

गूगल ने कोविड-19 की शुरुआत के बाद तस्वीरें साझा करने की प्रवृति में आये उछाल का हवाला दिया है.इंटरनेट संसाधनों को संरक्षित करने के लिए व्हाट्सएप, मैसेजेस और किक जैसे मैसेजिंग एप द्वारा बनाये गये डिवाइस फोल्डर के लिए बैकअप एवं सिंक को बंद कर दिया गया है.

सोशल मीडिया एप के जरिये पहले ही बैकअप और ऑर्गेनाइज्ड हो चुका  है. इसलिए कोई भी फोटो इस बदलाव से प्रभावित नहीं हुआ है. गूगल की तरफ से यह बड़ा बदलाव किया गया है.

Suggested News