बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपर स्टार श्रीदेवी के 60वें जन्मदिन पर गुगल ने खास अंदाज में किया याद, करने लगेंगे तारीफ

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपर स्टार श्रीदेवी के 60वें जन्मदिन पर गुगल ने खास अंदाज में किया याद, करने लगेंगे तारीफ

DESK : बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपर स्टार को गुजरे हुए लगभग छह साल का समय हो गया है। लेकिन फैंस में आज भी उन्हें उतना ही याद करते हैं। ऐसे में आज श्रीदेवी के 60वें जन्मदिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जा रहा है। न सिर्फ फैंस, बल्कि गुगल भी श्रीदेवी के जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहा है। गुगल ने अपने डूडल पर  श्रीदेवी को जगह दी है। डूडल में फिल्म चांदनी का फेमस आइकॉनिक पोज के साथ तस्वीर लगाई गई है। बता दें कि गुगल अक्सर फेसम सेलिब्रिटी को अपने डूडल पर जगह देता रहा है।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु में हुआ था। श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यंगर अयप्पन था और करीब 3-4 साल की उम्र से ही उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी थी। श्रीदेवी ने साउथ सिनेमा से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं इसके बाद वहीं उन्होंने लीड एक्ट्रेस का भी डेब्यू किया और फिर उसके बाद बॉलीवुड में कदम रखे। श्री

देवी की पहली बॉलीवुड फिल्म 'सोलवां सावन' फ्लॉप हुई, लेकिन फिर जब श्रीदेवी ने 'हिम्मतवाला' के साथ वापसी की तो धमाका ही कर दिया। श्रीदेवी की प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी उतार चढ़ाव से भरी रही। 

10 साल की उम्र में रजनीकांत की मां का किरदार

तीन साल की उम्र में फिल्म ‘कंधन करुनई’ से श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत की और कुछ ही वक्त में काफी बिजी बाल कलाकार हो गईं। कहा जाता है कि श्रीदेवी, उस वक्त डबल शिफ्ट में काम करती थीं और पढ़ाई का नुकसान न हो, ऐसे में एक टीचर उनके साथ रहता था, जो ब्रेक्स में उन्हें पढ़ाता था। शायद इस बात को कम ही लोग जानते होंगे कि श्रीदेवी ने महज 10 साल की उम्र में रजनीकांत की मां का रोल निभाया था। श्रीदेवी, फिल्म मूंदरू मुदिचू में रजनीकांत की सौतेली मां बनी थीं। फिल्म हिट साबित हुई थी।

Find Us on Facebook

Trending News