बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अपहृत बच्चे को गोपालगंज पुलिस , थावे रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर भागे बच्चा चोर

अपहृत बच्चे को गोपालगंज पुलिस , थावे रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर भागे बच्चा चोर

गोपालगंज- जिले के थावे थाना क्षेत्र के थावे रेलवे स्टेशन के पास से अपहृत बच्चे को पुलिस ने बरामद किया है। वहीं बरामद बच्चा के परिजनो को इसकी सूचना देकर थाना बुलाई गई और बच्चे को मेडिकल जांच के बाद सुपुर्द कर दिया गया। वहीं अपने बच्चे को पाकर परिजनो और पुलिस ने राहत की सांस ली। साथ ही परिजनो में बच्चे को पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा, परिजनो के रोते हुए चेहरे पर एक बार फिर खुशियां लौट आई है।

दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि थावे थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्चा थावे रेलवे स्टेशन पर एक बच्चा के मिलने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जब उसकी पहचान कराई गई तो बच्चा की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी नैन बरई पट्टी निवासी अपहृत बच्चा बबलू कुमार के एक वर्षीय बेटा ऋषभ कुमार के रूप में की गई जिसे 16 अगस्त को बाइक सवार बदमाशो द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिसे अपहरणकर्ताओं द्वारा पुलिस दबिश के कारण छोड़ कर फरार हो गए थे। बता दें कि जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सीवान हाईवे स्थित। मटिहानी नैन बरई पट्टी गांव में घर के पास एक वर्षीय बच्चा ऋषभ 16 अगस्त को खेल रहा था इसी बीच बाइक सवार बदमाशो ने बच्चा को अपहरण कर लिया था। वही मौके पर मौजूद जब उसकी 5 वर्षीय बहन रोते  हुई शोर मचाई तब उसकी मां  मौके पर पहुंची तबतक अपहरणकर्ता बच्चे को लेकर फरार हो चुके थे। 

इसकी सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस मामले की जांच कर बच्चे की बरामदगी में जुट गई थी। साथ ही हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया था। इसको लेकर एसआईटी ने विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी को खंगाल कर अपहरणकर्ता का एक फोटो निकाला गया और उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। इसके  अलावा लगातार बच्चे की बरामदगी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई जिसके बाद पुलिसिया दबिश के कारण आरोपियों ने बच्चा को थावे रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर फरार हो गए। जिसके बाद बच्चा को थावे थाना पुलिस ने बरामद कर अपने वरीय अधिकारी को सूचना दिया। सूचना के बाद हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता भी थावे थाना पहुंचे और बच्चा को मेडिकल चेकअप के बाद परिजनों को बुलाकर सौप दिया गया। 

इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले का उद्भेदन के लिए एसआइटी टीम का गठित किया गया था। एसआइटी द्वारा सीसीटीवी फुटेज एकत्रित करने में अहम भूमिका निभाई थी,जिसे पुरस्कृत किया जाएगा।उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी करने में पुलिस जुटी है। बच्चा चोर गैंग होने की आशंका जताई जा रही है।

रिपोर्ट- मन्नान अहमद

Editor's Picks