Patna : बिहार के सीमावर्ती राज्यों से हर दिन काफी संख्या में पैदल और विभिन्न साधनों से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, उन्हें सुरक्षित परिवहन द्वारा गंतव्य तक ले जाने के लिए अंतरजिला श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यह जानकारी बिहार के परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने दी है।
उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों से पैदल और बस/ अन्य वाहनों से बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य सरकार द्वारा 26 अंतरजिला श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों से हर दिन लगभग 42, 000 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न जिलों के ठहराव स्टेशन पर पहुंचाया जा रहा है और स्टेशन से बस के माध्यम से प्रखंड मुख्यालय/क्वरेंटाइन सेंटर पहुंचाया जा रहा है।
दानापुर, जलालपुर और कर्मनाशा स्टेशन से चलाई जा रही 5-5 अंतरजिला स्पेशल ट्रेन
परिवहन सचिव ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों की सुविधा के लिए दानापुर, जलालपुर और कर्मनाशा स्टेशन से हर दिन विभिन्न जिलों के लिए 5-5 ट्रेनें चलाई जा रही है। वहीं बरौनी से 3, बेतिया से 2, कटिहार, गया, बक्सर, मधुबनी, सीवान और सुपौल से 1-1 अंतरजिला श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
अंतरजिला स्पेशल ट्रेन से उतरने वाले श्रमिकों को बस से भेजा रहा प्रखंड़
संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अंतरजिला श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले प्रवासी श्रमिकों की सुवधिा के लिए रेलवे स्टेशन से प्रखंड मुख्यालय/क्वरेंटाइन सेंटर तक ले जाने के लिए 1200 से अधिक बस एवं अन्य वाहनों की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को बिहार लाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। सभी प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बिहार लाया जा रहा है।
पैदल आने वाले श्रमिक नजदीकी थाने या वाहन कोषांग में जाए मिलेगी बस, ट्रेन की सुविधा
परिवहन सचिव ने कहा है कि पैदल या मालवाहक वाहनों में सवार होकर सफर करने वाले प्रवासी मजदूरों से अपील है कि पैदल या मालवाहक वाहन में बैठकर सफर नहीं करें। सुरक्षित परिवहन के लिए नजदीकी थाने, बस पड़ाव जहां वाहन कोषांग बने हुए हैं वहां जाएं। सभी डीएम एवं थानों को निर्देश दिया गया है कि जो पैदल आ रहे हैं उन्हें बस द्वारा उनके संबंधित जिलों में ले जाएं।
अंतरजिला स्पेशल ट्रेन की सूची
कहां से कहां तक (ठहराव स्टेशन)
बरौनी-1 समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी
बरौनी-2 समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,मोतिहारी, बेतिया
बरौनी-3 खगड़िया, सहरसा, सुपौल
बेतिया-1 मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी
बेतिया-2 मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, दानापुर
बक्सर-1 आरा, दानापुर
दानापुर -1 मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी
दानापुर -2 हाजीपुर, छपरा, सीवान
दानापुर -3 बिहारशरीफ, तिलैया, गया
दानापुर -4 आरा, बक्सर
दानापुर -5 हाजीपुर, मुजफ्फरपुर,मोतिहारी, बेतिया
गया-1 तिलैया, बिहारशरीफ,दानापुर
जलालपुर-1 सीवान,छपरा,हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा,मधुबनी
जलालपुर-2 सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर,दरभंगा, मधुबनी
जलालपुर-3 सीवान,छपरा,हाजीपुर,समस्तीपुर,बरौनी,नवगछिया,कटिहार
जलालपुर-4 सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया,सहरसा
जलालपुर-5 सीवान,छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर,खगड़िया,नवगछिया,कटिहार
कर्मनाशा-1 आरा, दानापुर, बरौनी, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार
कर्मनाशा-2 कटिहार, पूर्णिया, अररिया,
कर्मनाशा-3 औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, बरौनी, मुजफ्फरपुर
कर्मनाशा-4 औरंगाबाद, गया, बिहारशरीफ
कर्मनाशा-5 कटिहार, पूर्णिया, अररिया
कटिहार-1 कटिहार, नवगछिया, बरौनी, दानापुर, भोजपुर, सासाराम, भभुआ रोड
मधुबनी-1 दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी
सीवान-1 छपरा, हाजीपुर, दानापुर
सुपौल-1 सहरसा, खगड़िया, बरौनी