बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल, मांगों के समर्थन में डाक घरों में कर रहे तालाबंदी, उपभोक्ता परेशान

ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल, मांगों के समर्थन में डाक घरों में कर रहे तालाबंदी, उपभोक्ता परेशान

BETTIAH: बिहार में ग्रामीण डाक सेवकों ने डाक घरों में तालाबंदी कर दिया है। सभी आंदोलन पर उतर गए है। डाक सेवक कई मांगों को लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं। मामला राज्य के पश्चिम चंपारण का है। जहां बीते 12 दिसंबर से डाक घर में ताला लटका हुआ है।    

मामला प•चम्पारण के बेतिया से है। जहां जिले भर के ग्रामीण डाक सेवकों ने विभिन्न मांगों को लेकर डाकघर में तालाबंदी कर आंदोलन कर रहे हैं। पश्चिम चंपारण के सभी डाकघरों में कामकाज 12 दिसंबर से ठप है।

ग्रामीण डाक सेवकों ने सरकार से विभिन्न मांग की है। डाक सेवकों की मांग है कि, उनको 8 घंटे काम का पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ मिले। साथ ही कमलेश चन्द्र कमेटी की सभी सिफारिश को सरकार लागू करे। 180 दिनों की छुट्टी स्वीकृत करे। 

ग्रामीण डाक सेवक की SDBS में सेवा निर्वहन लाभ 3% से बढ़ाकर 10% करें और ग्रामीण डाक सेवक को पेंशन प्रदान की मांग प्रमुख है। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से सरकार की कई महत्वपूर्ण कार्य योजना ठप है।

Suggested News