अजब प्रेम की गजब कहानी ! प्रेम प्रसंग में बच्चे हुए फरार, थाने की चक्कर काटते रहे मां-बाप, अब वीडियो जारी कर परिजनों को दी चेतावनी

MUZAFFARPUR: राज्य में आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जहांं प्रेमी जोड़े अपने घर से भागकर शादी कर लेते हैं। और बाद में एक वीडियो बनाकर कहते हैं कि हमने अपनी मर्जी से शादी की है। हम अपने परिजनों से कहना चाहता हैं कि हमे परेशान ना करें। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है।  

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक प्रेमी युगल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि हमने अपने घर से अपनी मर्जी से भाग कर शादी की है। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। पुलिस मेरे पति और मेरे ससुराल वाले को परेशान ना करें।

बता दें कि, वायरल वीडियो जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। जहां बीते दिनों एक युवक और युवती घर से फरार हो जाते है। जिसके बाद युवती के परिजनों के द्वारा युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जाती है। पुलिस युवती की बरामदगी को लेकर कार्रवाई शुरू करती है। इसी बीच एक युवक और युवती का वीडियो जिसमें युवक और युवती  माला पहने हुए और शादी के जोड़े में है।

Nsmch

वहीं प्रेमी जोड़ों का कहना है कि हम दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और अपनी मर्जी से घर छोड़कर आए हैं। हम दोनों ने शादी कर ली है। इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है, इसलिए हम अपने परिजनों और मुजफ्फरपुर पुलिस से कहना चाहते हैं कि वह किसी को परेशान ना करें। क्योंकि प्यार का सफर लंबा होता है इसलिए हमने सोच समझकर एक दूसरे से प्यार किया। अब शादी कर ली है और अब एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं।