बेटे - पोते पर चढ़ा पैसों का लालच, गोली मारकर अपनी बुजुर्ग मां का बहाया खून

बेटे - पोते पर चढ़ा पैसों का लालच, गोली मारकर अपनी बुजुर्ग मां का बहाया खून

CHHAPRA : पैसो के आगे सारे रिश्ते पीछे छूट जाते हैं, यह बात एक बार फिर सही साबित हुई है। सारण जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां पैसे की मांग को लेकर एक  पोते ने अपनी दादी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस हत्या के दौरान मृतका का बेटा भी वहां मौजूद रहा। मृतक महिला बिशनपुरा गांव की रहने वाली शिवपति देवी (65 वर्ष) थी।

घटना जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव की है। जहां शिवपति देवी अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी रणविजय पांडे अपने दोनों पुत्रों के साथ बाइक से पहुंचे थे और रणविजय पांडे के पुत्र ने पहले अपने चाचा टुन्ना पांडे की खोज की गई। उनके नहीं मिलने पर अपनी दादी को गोली मारी और बाइक स्टार्ट कर भाग निकले। लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी शिवपति देवी को जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि रणविजय पांडे के पुत्र ने अपनी दादी से 2 लाख रुपये की मांग की थी। जिसका टुन्ना पांडे ने विरोध किया था। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं रणविजय पांडे और उनके दोनों पुत्रों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जलालपुर पुलिस ने बताया कि जल्द इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Find Us on Facebook

Trending News