बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जीएसटी को लेकर हैं कंफ्यूज तो डाउनलोड करें जीएसटी रेट फाइंडर ऐप

जीएसटी को लेकर हैं कंफ्यूज तो डाउनलोड करें जीएसटी रेट फाइंडर ऐप



1 जुलाई 2018 को देश में जीएसटी का एक साल पूरा हो रहा है. एक साल पूरा होने पर देश भर में कल 'जीएसटी दिवस' मनाया जाएगा. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. पर अभी भी जीएसटी को लेकर कारोबारी के साथ ही साथ आम लोग भी कंफ्यूज हैं. इसके पीछे की वजह यह है कि जीएसटी के पीछे की प्रक्रिया जटिल है. 


यहां हम आपको एक ऐप के बारे में बताएंगे जो आपको जीएसटी के बारे में सटीक जानकारी देगा. आप इस ऐप का यूज करके जीएसटी को समझ सकते हैं और अपने साथ हो रही धोखाघड़ी से बच सकते हैं. इस ऐप का नाम है "जीएसटी रेट फाइंडर ". 

GST-RATE-FINDER-APP2.jpg

क्या-क्या बताएगा 'जीएसटी रेट फाइंडर' ऐप... 

1. किसी भी उत्पाद पर लगने वाले जीएसटी की सही जानकारी देगा 

2. सबसे बड़ी बात यह है कि इस ऐप को चलाने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ेगी. एक बार डाउनलोड करने के बाद यह बिना इंटरनेट के ही आपको सभी जानकारी देगा. 

3. इस ऐप में प्राइस के मुताबिक सात कैटेगरी रखा गया है. 0 %, 0.25 %, 3 %, 5 %, 12 %, 18 % और 28 %. इसी तरह सेवाओं को भी पांच केटेगरी में बांटा गया है. 0 %, 5 %, 12 %, 18 % और 28 %. 


4. किस वस्तु पर कितना जीएसटी है यह भी पता किया जा सकता है. इसके साथ ही आप धोखाघड़ी से बच सकते हैं. 

Suggested News