पटना हाईकोर्ट में गुवाहाटी हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस नानी तगिया का हुआ तबादला, जल्द करेंगे पदभार ग्रहण

PATNA : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अपने महत्वपूर्ण फ़ैसले से गुवाहाटी हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस नानी तगिया का स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट कर दिया है। 24 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर कॉलेज़ियम के फ़ैसले की प्रति को अपलोड किया गया। जस्टिस तगिया जल्द ही अपना प्रभार ग्रहण कर सकते हैं।

बताते चलें की कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मानहानि केस से जुड़े गुजरात उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश हेमंत प्रच्‍छक का स्‍थानांतरण पटना हाईकोर्ट में कर दिया गया। 

Nsmch

सूरत की स्‍थानीय अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मोदी सरनेम मानहानि केस में 2 साल की सजा दी थी, इस पर रोक की मांग को लेकर हाईकोर्ट में की गई याचिका की सुनवाई न्‍यायाधीश हेमंत प्रच्‍छक ने की थी, राहुल को यहां से कोई राहत नहीं मिली थी। हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गाँधी को राहत दी।