बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आग में जलकर राख हो गया आधा दर्जन परिवारों का आशियाना, कोई हताहत नहीं, लेकिन लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

आग में जलकर राख हो गया आधा दर्जन परिवारों का आशियाना, कोई हताहत नहीं, लेकिन लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

MOTIHARI : जिले के नौतन अंचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज मंगल पुर कला के वार्ड नंबर छह मे बीती रात अचानक लगी आग से दर्जन भर घर जलकर राख हो गये है। इस आग मे लाखों की सम्पति खाक हो गयी है।  बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। तब तक आग में सबकुछ जलकर बर्बाद हो चुका था।  हालांकि गनिमत  यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

यहां के लोगों का कहना है कि आग कैसे लगी अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है । गृहस्वामी सीता राम सहनी, सुदीप सहनी,मु माधुरी,विरेन्द्र सहनी, बहादुर सहनी, रामनरेश राम,जोगिंदर राम, विनायक राम,भविछन राम, मंदीप राम, लोकेश राम आदि ने बताया कि सभी लोग अपने अपने घरो मे सोये थे । तभी मध्य रात्री मे अचानक आग लगने का हल्ला सुनाई दिया । सभी लोग घर से बाहर निकले तब तक आग पुरी तरह फैल गई थी । ग्रामीणों ने बताया कि किसी तरह बाल,बच्चो को घर से बाहर निकाला गया।

पैसे,जेवर सब जलकर बर्बाद

 घर मे रखे रूपया, कपड़ा, अनाज, आभूषण , बर्तन, समेत लाखो का समान जल कर राख हो गया है । काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । इस संकट की घड़ी मे समाजसेवी राजकिशोर सिंह ने अग्नि से पीड़ित परिवारो के बीच राहत के समान का वितरण किया। बताया कि इस घटना कि सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गईहै । सीओ भास्कर ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा जा रहा है ।


Suggested News