बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आयुष्मान भारत योजना की पहली हकदार बनी करिश्मा

आयुष्मान भारत योजना की पहली हकदार बनी करिश्मा

न्यूज4नेशन डेस्क-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत को अपनी पहला लाभर्थी मिल गया है. स्वास्थ्य योजना के अधिकारिक एलान के महज दो दिन बाद ही हरियाणा से इस योजना का पहला लाभार्थी मिला.


दरअसल, हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नौ हजार रुपये के पहले दावे का शनिवार को निपटारा किया. सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इस दावे का निपटारा प्रदेश के करनाल जिले में सरकारी अस्पताल में एक बच्ची के जन्म के लिए किया गया.इस बच्ची का नाम करिश्मा रखा गया है.इस मामले को लेकर सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि करनाल जिले के घिसारपुरी गांव में रहने वाली मौसमी इस योजना की पहली लाभार्थी बनी. मौसमी ने आपरेशन के जरिए 17 अगस्त को एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. बच्ची का नाम करिश्मा रखा गया है. बच्ची का जन्म कल्पना चावला चिकित्सा महाविद्यालय में हुआ था.प्रवक्ता ने बताया कि वह (मौसमी) राज्य की पहली ऐसी महिला थी जिसका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ और उपचार करने वाले अस्पताल को 31 अगस्त को राशि का भुगतान किया गया. यहां चर्चा कर दें कि हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को 15 अगस्त को लागू किया था.

Suggested News