JAMUI : चकाई थाना की गश्ती गाड़ी और डीजे लदा पिकअप वाहन में हुई जोरदार टक्कर जिसमे 6 पुलिसवाले सहित कुल 13 लोग घायल हो गए।यह घटना चकाई सोनो मुख्य मार्ग के महेशापत्थर मोड़ के पास रात्रि 11 बजे के करीब घटी।
बताया जाता है कि चकाई थाना की गश्ती टीम जिसमे SI सच्चिदानंद सिंह सहित पांच की संख्या में होमगार्ड जवान थे। रात्रि पेट्रोलिंग कर बामदह से चकाई की ओर आ रहे थे इसी बीच चकाई -जमुई मुख्य मार्ग के महेशापथर मोड पर गिरिडीह से सोनो की ओर जा रही डीजे लदा तेजरफ़्तार पिकअप वाहन ने गश्ती वाहन में जोरदार टककर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त थी कि पिकअप थाना की जिप्सी के ऊपर चढ़ कर पलट गयी। इस घटना में चकाई थाना के सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद सिंह, होमगार्ड जवान कुंदन गुप्ता, कातेश्वर यादव, वकील महतो, विनय यादव, काशी मंडल सहित चकाई थाना के 7 पुलिस वाले एवं पिकअप वाहन का ड्राइवर सहित पिकअप पर सवार कुल 13 लोग इस घटना में घायल हुए है.

दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन का ड्राइवर वाहन में ही फंस गया काफी मशक्कत के बाद पिकअप वाहन के ड्राइवर को वाहन से निकाला गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही चंकाई थाना एवं चंद्रमंडीह थाना की पुलिस गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज हेतु चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. चकाई रेफरल अस्पताल में मौजूद चिकित्सक गंभीर रूप से घायल लोगो को देवघर एवं जमुई रेफर कर दिया।

इस घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को मिली लाइन डीएसपी आशीष कुमार घायलों का हाल जानने चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचे। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर है।