रोहतास के कई इलाकों में झमाझम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, अस्त-व्यस्त हुआ आम जन जीवन, फसलों को पहुंचा भारी नुकसान

SASARAM : बिहार के कई जिलों में पिछले दो दिनों में बारिश हुई है। जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इसी कड़ी में आज सासाराम में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है। जिससे चारों तरफ बर्फ की चादर बीत गई। वही फसलों को भारी नुकसान हुआ है। 


साथ ही सड़कों पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। तेज आंधी तूफान के साथ हुए ओलावृष्टि ने गजब का नजारा पेश किया। बताया जाता है कि कई लोगों को ओलावृष्टि से चोट भी लगी है। वही वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। झमाझम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से अफरातफरी की स्थिति हो गई।

Nsmch
NIHER

सासाराम के कई इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिली है। बता दे कि पिछले 2 दिनों से ही मौसम में नमी देखने को मिल रही थी, हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी। लेकिन आज अचानक ओलावृष्टि ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बड़े-बड़े बर्फ के गोले की ओलावृष्टि सासाराम में देखने को मिली है।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट