बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पहले चरण की आठ सीटों पर चुनाव के लिए यूपी में भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था, नही कर सकेंगे कोई गड़बड़ी

पहले चरण की आठ सीटों पर चुनाव के लिए यूपी में भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था, नही कर सकेंगे कोई गड़बड़ी

LUCKNOW : लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है। ऐसे में जिन सीटों पर चुनाव होंने हैं, वहां मतदानकर्मियों के साथ सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव में सबसे बड़े राज्य यूपी में भी पहले चरण में  9 जिलों की 8 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान होना है। जिसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है।

एक लाख जवानों की होगी ड्यूटी

यूपी  के 9 जिलों की आठ लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। एक लाख जवानों के साए में 19 अप्रैल यानि कल  पहले चरण की वोटिंग होगी। सुरक्षा ड्यूटी में 6018 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 35750 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 24992 होमगार्ड्स, 60 कंपनी पीएसी तथा 220 कंपनी कंपनी सीएपीएफ लगाई गई है। सीएपीएफ में बीएसफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी व आरपीएफ शामिल है। 

यह जानकारी डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 6764 ग्राम चौकीदार व 155 पीआरडी जवान भी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। चुनाव से संबंधित जिलों में राजपत्रित अधिकारी व अन्य पुलिस बल सामान्य व कानून व्यवस्था ड्यूटी पर लगातार गतिशील रहेंगे।  

248 बैरियर नाका बनाए गए

इसके अलावा इन नौ जिलों में कुल 248 बैरियर नाका स्थापित किए गए हैं। इनमें से पीलीभीत के अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रभावित क्षेत्र में 11 बैरियर तथा सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, मुजफ्फरनगर तथा पीलीभीत की अन्तर्राज्यीय सीमा पर 88 बैरियर स्थापित कर अनवरत सघन चेकिंग कराई जा रही है। सभी जिलों में कुल 2366 बैरियर स्थापित किए गए हैं। 

348 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तैनात

सभी नौ जिलों में 348 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 459 स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा 55 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चौकसी, सतर्कता तथा चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में कुल 1824 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1470 स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा 459 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है।  

वहीं डीजीपी मुख्यालय पर बनाए गए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल और कंट्रोल रूम के जरिए हर जिले  पर नजर रखी जाएगी।

इन आठ सीटों पर होना है चुनाव

पहले चरण में नौ जिलों सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व पीलीभीत के लोकसभा क्षेत्रों में 7689 मतदान केंद्रों के 14849 मतदेय स्थलों पर मतदान होना है।  

REPORT - MD. ASIF KHAN

Editor's Picks