हाइवा और ई-रिक्शा की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, हादसे में आठ साल की बच्ची की हुई मौत, मां के हाथ पैर कटे

GAYA : जिले के इमामगंज डुमरिया मुख्य मार्ग पर जुमना गांव में टावर के पास हादसा हुआ है। यहां हाइवा और ई रिक्शा के बीच हुई आमने-सामने की भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें 8 साल की एक बच्ची काजल कुमारी की मौत हो गई है। व

हादसे में उसकी मां संगीता देवी के एक हाथ और एक पैर कट गए हैं। इसके अलावा दो और युवक जख्मी हुए हैं। संगीता देवी को मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। उसकी स्थिति बेहद नाजुक है। घायल हुए दोनों युवकों को भी मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

बताया गया कि हाइवा इमामगंज से डुमरिया की ओर जा रहा था और ई रिक्शा डुमारिया की ओर से जा रहा था। जुमना गांव के निकट दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई।

इधर, घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की है। हाइवा को आग के हवाले करना चाहा, लेकिन पुलिस ने उनके ऊपर लाठी-डंडे बरसा कर खदेड़ दिया।