पटना में बिहार सरकार के मंत्री का गाड़ी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, मुश्किल से बची जान

PATNA : बड़ी खबर पटना के नौबतपुर से है, जहां बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि उस समय मंत्री जी भी गाड़ी में बैठे हुए थे। हालांकि गनिमत यह रही बड़े हादसे के बाद भी उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई।
घटना को लेकर बताया गया कि पंचायती राज मंत्री अपनी गाड़ी से जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार को नौबतपुर के पास प्याद लदे पिकअप में टक्कर मार दी। जिसमें मंत्री जी की गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद तत्काल वहां पहुंचे ग्रामीणों ने मंत्री जी को गाड़ी से बाहर निकाला। इसी दौरान सूचना के बाद पुलिस की गाड़ी भी वहां पहुंच गई।