ब्याज पर पैसे उधार देने के धंधे का दिखा भयावह चेहरा, मदरसा शिक्षक को जिंदा आग में झौंका

ब्याज पर पैसे उधार देने के धंधे का दिखा भयावह चेहरा, मदरसा शिक्षक को जिंदा आग में झौंका

KATIHAR : कटिहार में सूद ब्याज के काम करने वाले एक मदरसा शिक्षक को दो लोगो ने मिलकर रुपए को लेकर विवाद में मिट्टी तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया, इलाज के दौरान मोहम्मद ग़ालिब की मौत हो गई। बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के चंदहर पंचायत बघवा गांव में पुलिस ने इस घटना में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है, मगर इस घटना ने कई सवाल को जिंदा कर दिया है कि आखिर सीमांचल के इस सुदूर इलाके में इतने बड़े पैमाने पर सूद ब्याज का रैकेट कैसे पनप रहा है इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं काम कर रहा है

बताया गया कि  मदरसे में कॉन्ट्रैक्ट में काम करने वाले मोहम्मद गालिब को ब्याज के रुपया के लेनदेन के विवाद को लेकर नावेद और नाहीद ने मिट्टी के तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया है, इलाज के दौरान 7 अगस्त को मोहम्मद ग़ालिब की मौत हो गई है परिजनों के माने तो गालिब कम दर पर ब्याज में रुपया लेकर उसे ज्यादा ब्याज दर पर स्थानीय स्तर पर  ब्याज लगते थे, इस बीच ब्याज के रुपया के लेनदेन में ही गांव के ही दो लोगों से उनका विवाद हो गया जिस पर दोनों लोगों ने मिलकर मिट्टी के तेल छिरक कर गालिब को जिंदा जला दिया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गया है।

 पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, कटिहार एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मोहम्मद ग़ालिब गांव में ही अन्य लोगों से कम ब्याज पर रुपया लेकर उसी रुपए को पर दूसरों को अधिक ब्याज में रुपया देकर बाजार में चलता था, सूत्र के माने तो रुपए लेकर कई लोग फरार हो जाने के कारण मोहम्मद गालिब 70 से 80 लाख रुपया का वह डिफिसिट में था और इसी कारण से दो लोगों के साथ विवाद में दोनों ने मिलकर मिट्टी तेल छिड़क कर गालिब को जिंदा जला दिया, जहां इलाज के दौरान उसका मौत हो गया,फिलहाल पुलिस इस मामले में गहराई से जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

सीमांचल के इलाके में वसूली भाइयों की आतंक से जान जाने की कई कहानियां इससे पहले भी सामने आ चुका है लेकिन इस बार कटिहार के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के यह कहानी पूरे इलाके में इसलिए सनसनी मचा दिया क्योंकि इस बार ब्याज के काम करने वाले एक शख्स को बेरहमी से हत्या कर दिया गया है, पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार जरूर कर लिया है मगर सरकार द्वारा जारी बैंकिंग व्यवस्था से अलग वसूली भाइयों का यह अवैध व्यापार पर भी अंकुश लगाना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है।

Find Us on Facebook

Trending News