बिहार में किस जाति के कितने सांसद ? राजपूत-यादवों की बल्ले-बल्ले..जीते हुए प्रत्याशियों की जाति क्या है, जानें....

बिहार में किस जाति के कितने सांसद ? राजपूत-यादवों की बल्ले-ब

PATNA:  बिहार में भी एनडीए को बड़ा झटका लगा है. 2019 में जहां एनडीए 40 में 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार यह संख्या घटकर तीस पर पहुंच गई है.  लोकसभा की चालीस सीट पर हुए चुनाव में भाजपा और जेडीयू को 12-12 सीटें मिली हैं. वहीं सहयोगी दल लोजपा(रामविलास) को पांच और हम को 1 सीटें मिली हैं. इंडी गठबंधन की बात करें तो राजद को चार, भाकपा माले को 2 और कांग्रेस को 3 सीटें मिली हैं. वहीं एक निर्दलीय पप्पू यादव ने भी चुनाव जीता है. जीते हुए प्रत्याशियों की बात करें तो सवर्णों में सबसे अधिक राजपूत  जाति के 6 उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. भूमिहार तीन, दो मुस्लिम कैंडिडेट भी चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं. चुनाव जीतने वाले यादव कैंडिडेट की संख्या 7 है.  

भाजपा से दो यादव-भूमिहार और तीन राजपूत कैंडिडेट जीते  

पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह(राजपूत) ,महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (राजपूत), सारण से राजीव प्रताप रूढ़ी(राजपूत). मधुबनी से अशोक कुमार यादव(यादव) ,उजियारपुर से नित्यानंद राय(यादव), पश्चिम चंपारण से डॉक्टर संजय जायसवाल(वैश्य) ,अररिया से प्रदीप कुमार सिंह(अति पिछड़ा) मुजफ्फरपुर से राजभूषण चौधरी( अति पिछड़ा, सहनी) बेगूसराय से गिरिराज सिंह(भूमिहार) ,नवादा से विवेक ठाकुर(भूमिहार) और दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर( ब्राह्मण) चुनाव जीते हैं. इस तरह से भाजपा में राजपूत जाति के तीन कैंडिडेट चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं,जबकि दो हार गए. वहीं दो भूमिहार कैंडिडेट भी चुनाव जीते हैं. दो यादव, एक वैश्य,एक ब्राह्मण,एक कायस्थ और दो अति पिछड़ा समुदाय के कैंडिडेट चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं. 

जेडीयू से दो यादव, दो कुशवाहा, एक राजपूत प्रत्याशी की हुई जीत

वहीं, जेडीयू कोटे से वाल्मीकि नगर से सुनील कुमार(कुशवाहा),सिवान से विजय लक्ष्मी देवी( कुशवाहा) ,नालंदा से कौशलेंद्र कुमार( कुर्मी)  झंझारपुर से रामप्रीत मंडल( अति पिछड़ा), सुपौल से दिलेश्वर कामत( अति पिछड़ा),भागलपुर से अजय कुमार मंडल( अति पिछड़ा), मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव(यादव),बांका से गिरधारी यादव(यादव), गोपालगंज से डॉक्टर आलोक कुमार सुमन( एससी). शिवहर से लवली आनंद(राजपूत), सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर(ब्राह्मण) और मुंगेर से ललन सिंह(भूमिहार)  . इस तरह से जेडीयू कोटे से दो कुशवाहा, एक कुर्मी, तीन अति पिछड़ा, दो यादव, एक दलित, एक राजपूत, एक ब्राह्मण और एक भूमिहार कैंडिडेट चुनाव जीते हैं. 

Nsmch

लोजपा रामविलास के टिकट पर तीन दलित जीते चुनाव 

लोजपा(रामविलास) से हाजीपुर से चिराग पासवान(दलित), समस्तीपुर से शांभवी(दलित), जमुई से अरूण भारती(दलित), वैशाली से वीणा सिंह(राजपूत) और खगड़िया से राजेश वर्मा(वैश्य). इस तरह से तीन दलित, एक राजपूत और वैश्य कैंडिडेट चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के टिकट पर जीतन राम मांझी(दलित) गया सीट से चुनाव जीते हैं. 

राजद से दो यादव और एक-एक राजपूत और कुशवाहा प्रत्याशी

 राजद की बात करें तो पाटलिपुत्र से मीसा भारती(यादव) ,जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद यादव(यादव), बक्सर से सुधाकर सिंह(राजपूत) और औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा(कुशवाहा) ने बाजी मारी है. इस दल से दो यादव, एक राजपूत और एक कुशवाहा प्रत्याशी जीते हैं.  

कांग्रेस से दो मुस्लिम प्रत्याशी 

कांग्रेस से मोहम्मद जावेद किशनगंज, कटिहार से तारीक अनवर और सासाराम सुरक्षित सीट से मनोज कुमार(दलित) चुनाव जीते हैं. भाकपा माले के टिकट पर काराकाट से राजाराम सिंह (कुशवाहा) और आरा से सुदामा प्रसाद (ओबीसी) चुनाव जीते हैं. वहीं पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय पप्पू यादव(यादव) चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं. 

Editor's Picks