BIHAR NEWS : अवैध सम्बन्ध का विरोध करने पर पति ने पत्नी को पीटकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

NAWADA : जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की पहचान मिल्की गांव निवासी अखिलेश यादव की पत्नी विनीता देवी के रूप में किया गया है।

वही घायल महिला ने अपने ही पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरे पति किसी दूसरी लड़की से प्रेम करते हैं। लड़की गुजरात में रहती है। उसी से बातचीत किया करते हैं।  जब इसका हम विरोध करते हैं तो मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। 

Nsmch
NIHER

उन्होंने कहा कि मेरे पति गुजरात में कमाने गए थे और फिर जब वह लौट के आए हैं तब से उनको देख रहे हैं कि वह किसी दूसरी लड़की से बातचीत किया करते हैं जो हम इसका विरोध करना शुरू किए हैं तो हमारे साथ मारपीट किए हैं।  

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट