BIHAR NEWS : अवैध संबंध के शक में पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

BIHAR NEWS : अवैध संबंध के शक में पति ने चाकू से गोदकर की पत

AURANGABAD : औरंगाबाद में एक विवाहिता की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति ने की है। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आजन के भुइयाटोली की है। जहां सनकी पति अपनी पत्नी पर गैर पुरुषो से अवैध संबंध के संदेह पर चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद फरार हो गया है। 

मृतका ललिता देवी आजन गांव निवासी सीताराम भुइया की 37 वर्षीय पत्नी है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था। बीती रात्रि भी झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पत्नी ने अपने घर से बाहर निकली तो उसके पीछे से उसके सनकी पति ने भी बाहर निकला और अकेला देख अपनी ही पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत का घाट उतार दिया। 

इधर घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

Nsmch
NIHER

वहीं इस घटना को लेकर औरंगाबाद एसडीपीओ मोहमद अमानुल्लाह खान ने घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली और मीडिया से बताया कि पति पत्नी की आपसी विवाद में पति ने ही अपने पत्नी को चाकू से गोदकर हत्या कर दिया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट