पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर पति ने दी तालिबानी सजा, बिजली के पोल से बांधकर की पिटाई, माँ की हालत देख बिलखते रहे बच्चे

MOTIHARI : मोतिहारी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला और एक युवक को बिजली के पोल में बांधकर कुछ लोग पिटाई कर रहे है। वही अपने माँ की पिटाई होते देख छोटे छोटे बच्चे रो रो कर मा को छुड़ाने  का गुहार लगा रहे है। लेकिन उपस्थित लोग दोनों को तालिबानी सजा देने में जुटे है। छोटे छोटे बच्चे के सामने उसके मा का माथा मुड़वाकर पोल में बांधकर पिटाई किया जा रहा है।

वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रामगढ़वा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो में मारपीट कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पीड़ित महिला की पति के रूप में किया गया है। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल विडियो की पुष्टि नहीं करता है। 



Nsmch
NIHER

वायरल वीडियो के बारे में सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि तीन बच्चे की माँ को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पति ने पकड़कर जमकर पिटाई किया। वही पति ने गांव के ग्रामीणों के सहयोग से पत्नी का बाल मुड़वाकर प्रेमी के साथ बिजली के पोल में बांधकर जमकर पिटाई किया। वायरल वीडियो में अपने माँ की पिटाई होते देख बच्चे रो रो कर छोड़ने की गुहार लगा रहे है। 

लेकिन तालिबानी सजा देने वाले को बच्चे के रोने पर कोई रहम नही है। पिटाई व बाल मुड़वाने का वीडियो बनाकर कोई सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच व सत्यापन के बाद तालिबानी सजा देने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया। वही वीडियो में पिटाई में सहयोग करने वाले और लोगो की पहचान में जुटी है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट