प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज में विवाहिता की दहेज़ के लिए गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। वहीँ मृतिका के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने मृतिका के पति सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना बुधवार की अहले सुबह की नगर के वार्ड संख्या 13 की हैं। मृतिका की पहचान नगर के वार्ड संख्या 13 निवासी सुजीत कुमार की पत्नी ममता देवी के रूप में की गई है। मृतिका के पिता ने गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया हैं। बताया जाता है की इधर कुछ दिनों से विवाहिता के पति सुजीत कुमार का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर ममता हमेशा विरोध करती थी।
विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जा रही थी। जिसके वजह से वह दो साल से मायके में रह रही थी। एक दिन पहले ही वह अपने ससुराल आई थी। मंगलवार की रात सुजीत नशे में आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। भागकर वह एक कमरे में घुस गई। लेकिन वह नहीं माना। अपने घरवालों के साथ मिलकर उसने ममता की गला दबाकर हत्या कर दी।
बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट