Google Office Viral Video: कॉरपोरेट फील्ड में काम करने वाला लगभग हर इंसान काम करने के लिए ऑफिस जरूर जात है। ऑफिस कितनी बड़ी है। उसमें क्या-क्या सुविधा है ये डिपेंड करता है कितनी बड़ी कंपनी का ऑफिस है। हालांकि, अगर आप गूगल ऑफिस की बात करें तो सोच कर मन में आता होगा कि दुनिया की इतनी बड़ी कंपनी का ऑफिस आलीशान होता होगा। तो आप बिलकुल सही है। हाल ही में इंस्टाग्राम में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें गूगल के ऑफिस के अंदर का नजारा देखने को मिला।
वायरल वीडियो में देखकर ऐसा लगा कि गूगल का ऑफिस किसी 5 स्टार होटल से भी लाजवाब है। अपने ऑफिस हर ब्रांच को गूगल ने बेहद ही खूबसूरती से डिजाइन किया है। उन्होंने अपने कर्मचारियों को काम करने के लिए यूनिक इंटीरियर और कई सुविधाओं से लैस किया है। गूगल अपने कर्मचारियों के शारीरिक और मेंटल हेल्थ के लिए अक्सर मॉडर्न फिटनेस सेंटर, ऑन साइट चाइल्ड केयर, हेल्दी कैफेटेरिया और गेम रूम जैसी सुविधाएं भी देता है।
गूगल के ऑफिस के अंदर होटल वाली सुविधा
कोरियन की लड़की ने इंस्टाग्राम में सिंगापुर स्थित गूगल के ऑफिस की झलक दिखाई। जिसके जरिए कॉरपोरेट कर्मचारी का के पूरे दिन की रूटीन बताई। ऑफिस 8:30 बजे सुबह में होती है। पहुंचते ही पहले वो लॉग इन करती है। ऑफिस में एक लैविश कॉफी बार है। ऑफिस के मेन्यू में दोपहर में चावल के साथ सेलमॉन और मीट करी वो लंच में करती, जिसके कोई पैसे नहीं लगते हैं। ऑफिस में वेलनेस सेंटर भी है। मेडिटेशन के लिए मल्टी फेथ रूम और मसाज रूम की भी सुविधा है।