Watch Viral Video: तेलंगाना हैदराबाद में बीते गुरुवार को मलकापुर झील के अंदर बनी एक अवैध चार मंजिला इमारत को तोड़ने का काम चल रहा था। इसके लिए बिल्डिंग में विस्फोट लगाए गए थे। वहीं मौके पर सरकारी अधिकारी दूर स्थित एक घर के छत से वीडियो शूट कर रहे थे। तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर खड़े सारे लोग चौंक गए। हुआ यूं कि जब बिल्डिंग बम के धमाके से टूटी तो उड़ता हुआ एक ईट का टुकड़ा गोपाल नाम के शख्स के सिर आ लगी, जिसके बाद वो जमीन पर गिर पड़ा। ऐसा देख किसी को तो पहले यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में आनन-फानन में पीड़ित को हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं मामले पर पीड़ित की स्थिति पर अधिकारियों ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं।
Tf! What just happened ??💀
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 29, 2024
pic.twitter.com/TVEG75DkSc
घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक छत पर दर्जन भर लोग खड़े होकर दूर ब्लास्ट होते बिल्डिंग को देख रहे हैं। तभी इमारत का एक टुकड़ा सीधे उड़ता हुआ शख्स को लग जाता है। बता दें कि बिल्डिंग का निर्माण कोंडापुर मंडल के अंतर्गत मधिरा गांव में मलकापुर झील के अंदर हुआ था। राजस्व और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने गुरुवार को स्थान का दौरा किया। चूंकि वाहन और अर्थमूवर्स झील के अंदर नहीं जा सकते थे, इसलिए अधिकारियों ने संरचना को ध्वस्त करने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया।
वायरल वीडियो को 2 लाख 66 हजार बार देखा गया
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh द्वारा पोस्ट किया गया है। जिसे अभी तक 2 लाख 66 हजार बार देखा जा चुका है। इसके अलावा करीब 2.5 हजार लोगों ने लाइक भी किया है।