भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित आईएएस अधिकारी को बिहार सरकार ने दी बड़ी राहत, जानिए पूरी खबर

PATNA : बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित आईएएस अधिकारी दीपक आनंद को बड़ी राहत दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने उनका निलंबन वापस कर लिया है और मुख्यालय में योगदान देने का आदेश दिया है।
दरअसल आईएस अधिकारी दीपक आनंद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिसके बाद विशेष निगरानी इकाई ने उनके खिलाफ जांच की थी। जांच में अवैध संपत्ति मिलने पर दीपक आनंद और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके बाद जनवरी 2018 में उन्हें निलंबित कर दिया गया था तब से वे निलंबित ही चल रहे थे।
इसके बाद बिहार सरकार ने 5 अप्रैल 2019 को निलंबन समिति की बैठक बुलाई जिसमें इनका निलंबन तोड़ने का आदेश पर सहमति बनी। इसके बाद आज राज्य सरकार ने निलंबन वापस लेने का आदेश जारी कर दिया है। उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान का आदेश भी निर्गत किया गया है।