कौन हैं पीएम मोदी के काफिले की तलाशी लेने वाले मोहम्मद मोहसिन? जानिए बिहार कनेक्शन

PATNA : चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के ओडिशा दौरे के दौरान उनके काफिले की तलाशी लेने वाले एक आईएएस अफसर मोहम्मद मोहसिन को संस्पेंड कर दिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा से जुड़े निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन नहीं किया।कर्नाटक बैच के आईएएस अभी उड़िसा के संबलपुर में जनरल ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त थे।
मोहम्मद मोहसिन पटना के रहने वाले हैं और कर्नाटक सरकार में सोशल वेलफेयर विभाग में सचिव हैं। वे कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से एम कॉम की पढ़ाई की है और साल 1994 में वो यूपीएससी सिविल सर्विसेज की पढ़ाई करने दिल्ली आए थे।
साल 1969 में जन्मे मोहम्मद मोहसिन 1996 बैच से आईएएस अधिकारी बने। उन्होंने उर्दू स्टडीज के साथ अपनी पढ़ाई की थी। वो कर्नाटक सरकार के शिक्षा विभाग और अन्य विभागों में अधिकारी रह चुके हैं।
चुनाव आयोग ने अभी मोहसिन की तैनाती उड़ीसा में जनरल ऑब्जर्वर के तौर पर किया था।